दरभंगा, दिसम्बर 1 -- दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की कवायद तेज कर दी गयी है। इसके लिए रविवार को सांसद सह दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को नवनियुक्त एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार के साथ एयरपोर्ट पसर निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि नाइट लैंडिंग के लिए कैट टू लाइट के निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने की आवश्यकता है। सांसद डॉ. ठाकुर ने निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में इस तरह की उदासीनता तथा शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जा सकता। सांसद ने एयरपोर्ट डायरेक्टर को रनवे के आगे 24 एकड़ में बन रहे कैट टू लाइट की सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नाइट लैंडिंग क...