रिषिकेष, सितम्बर 17 -- देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्री सेवा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी एयरपोर्ट कर्मियों का सवास्थ्य परीक्षण हुआ। वहीं 33 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यात्री सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि यात्री सेवा सप्ताह का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इसमें विशेष भोजन मेन्यू, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और आगमन-प्रस्थान पर टैक्सी व व्हीलचेयर सहायता शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रभारी निर्देशक दीपक चमोली ने बताया कि एक पेड़ अपनी मां के नाम के तहत एयरपोर्ट के सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। सभी फ्लाइट के यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गय...