प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज एयरपोर्ट पर हवाई सफर अब और अधिक सुविधाजनक हो गया है। यहां छह नए एयरोब्रिज तैयार हो चुके हैं और उनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इन एयरोब्रिज की मदद से यात्री अब सीधे टर्मिनल से विमान तक जा सकेंगे, उन्हें न सीढ़ियां चढ़नी पड़ेगी और न ही रनवे पर बस से यात्रा करनी होगी। बुजुर्ग, दिव्यांग और बच्चों के साथ यात्रा करने वालों के लिए यह सुविधा बड़ी राहत वाली है। महाकुम्भ 2025 से पहले योजना तैयार की गई थी, लेकिन समयाभाव और निर्माण कार्य में देरी के चलते केवल दो एयरोब्रिज ही बन पाए थे। अब शेष चार एयरोब्रिजों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब कुल संख्या छह हो गई है। महाकुम्भ 2025 के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी थी। यात्रियों को वहां पर बैठने के लिए चेयर नह...