रांची, नवम्बर 7 -- रांची। भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को रांची एयरपोर्ट पर कर्मियों ने इस गीत की प्रस्तुति दी। एयरपोर्ट निदेशक विनोद सिंह, सीआईएसएफ की टीम, एयरलाइंस और एयरपोर्ट के विभिन्न विभाग के कर्मी भी शामिल हुए। राष्ट्रगीत प्रसिद्ध कवि बंकिम चंद्र चटर्जी ने 150 वर्ष पूर्व लिखा था। बाद में स्वतंत्रता आंदोलन के समय यह गीत राष्ट्रभक्तों के लिए लिए प्रिय गीत रहा। यह गीत 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...