नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्य उद्देशय एयरपोर्ट और स्थानीय अस्पतालों के बीच सहयोग को बढ़ावा देते हुए एयरपोर्ट पर आपदा प्रतिक्रिया के लिए अस्पतालों के सहयोग को मजबूत करना रहा जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान वर्तमान आपदा तत्परता का आकलन, अस्पतालों का समर्थन और संसाधन आवंटन, संचार व सूचना साझाकरण, प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल्स, आपातकालीन चिकित्सा संसाधनों की त्वरित तैनाती, उच्च जोखिम परिदृश्यों के प्रबंधन के लिए बुनियादी ढांचे और संचालन की तत्परता इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर एयरपोर्ट के प्रमुख संकट प्रबंधन अजय चौहान ने एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे और रणनीतिक महत्व प...