प्रयागराज, अप्रैल 15 -- प्रयागराज एयरपोर्ट पर अग्निशमन सेवा सप्ताह (14 से 20 अप्रैल) शुरू हुआ। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने मंगलवार को एयरपोर्ट कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के महत्व, आग बुझाने की विभिन्न विधियों और तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में माक ड्रिल, फायर फाइटिंग डेमो, सेफ्टी वर्कशाप और जागरूकता अभियान शामिल है। कार्यक्रम में यूपीएसएसएफ, इंडिगो, आकासा एयरलाइंस, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों के कर्मचारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...