प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण बमरौली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर जलभराव हो गया। जलभराव से फ्लाइट ऑपरेशन में बाधा आने लगी तो समस्या के निस्तारण के लिए सोमवार को प्रशासनिक अमला पहुंचा और यहां नाली निर्माण का रास्ता साफ कराया। बमरौली एयरपोर्ट के पास नाली निर्माण पर छह लोगों ने आपत्ति लगा दी थी। इनकी आपत्ति के कारण टर्मिनल का काम तो हुआ, लेकिन नाली नहीं बन सकी। अब तक कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन जब पिछले कुछ दिनों से बारिश शुरू हुई तो टर्मिनल पर पानी जमा होने लगा। अच्छा यह हुआ कि कुछ-कुछ देर में बारिश रुक गई, लेकिन बहुत अधिक पानी जमा नहीं हो सका। लेकिन बारिश का पानी अधिक जमा होने की दशा में आगे फ्लाइट संचालन रुकना तय है। एयरपोर्ट प्रशासन ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को इसकी सूचना दी। डीएम ने एसडीएम सदर अभ...