रांची, दिसम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं की तत्परता एवं आपातकालीन स्थितियों में अपनी क्षमता को परखने के लिए एक अभ्यास किया गया। यह अभ्यास एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों पर की गई। इस अभ्यास के दौरान वास्तविक परिदृश्य के समान स्थिति तैयार की गई। इसमें शामिल सभी टीमों ने त्वरित एवं समन्वय बनाते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए समन्वय के साथ आदेश का पालन किया। ऐसे मॉक अभ्यास समय समय पर किए जाते हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था को और सृदृढ़ करने में सहायता मिलती है। आपातकालीन परिस्थितियों में तेज और प्रभावी कार्रवाई में आसानी होती है। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य हवाई अड्डा परिसर में संभावित बम धमकी की स्थ...