गाज़ियाबाद, मई 6 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। हिंडन एयरपोर्ट रोड पर बनाए जा रहे नाले को शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड के नाले से जोड़ने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। विक्रम एंक्लेव, छाबड़ा कॉलोनी के कई लोगों ने नाला जोड़ने के विरोध में मकान पर पलायन के पोस्टर चिपका दिए हैं। लोगों का कहना है कि यह नाला पूरे 80 फुटा रोड से होकर आगे जाता है। यह पहले से ही ओवरफ्लो रहता है। इसमें एयरपोर्ट, अजंतापुरम, सिकंदरपुर गांव और आसपास विकसित हो रही कई सोसाइटी से निकलने वाला पानी भी आएगा तो यहां रहने वाले लोगों का जीवन दूभर हो जाएगा। आए दिन गंदा पानी भरा रहेगा। नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह का कहना है कि नाला नियमानुसार ही जोड़ा जा रहा है। यह प्रमुख नाला है और इसके अलावा आसपास कोई दूसरा नाला नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...