लखनऊ, अगस्त 21 -- एयरपोर्ट के एंट्री टिकट और विजिटर पास पर लगी रोक बुधवार की आधी रात के बाद खत्म हो गई। साथ ही अतिरिक्त सघन जांचों में भी समय बर्बाद नहीं होगा। अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए एंट्री टिकट और विजिटर पास पर आठ अगस्त से रोक लगा दी गई थी। अब यह व्यवस्था बहाल कर दी गई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यदि कोई अपने करीबी मित्र, रिश्तेदार को छोड़ने आया है तो एंट्री टिकट के जरिए भीतर कुछ दूर तक जा सकता है। बड़ी संख्या में लोग इस सुविधा का लाभ लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...