नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट साइट पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए पंडाल तैयार किया जाना है। वहीं, पार्किंग से सभास्थल तक आने-जाने की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...