पूर्णिया, फरवरी 25 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में सभा को लेकर एयरपोर्ट के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। केनगर प्रखंड क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वनभाग और भूटहा मोड़ समेत कई इलाकों में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस जवानों की नजर बनी रही। धमदाहा एवं बनमनखी की ओर जाने वाले मार्ग सहित कई स्थानों पर 12 बजे दिन से 6 बजे शाम तक बेरिकेटिंग लगाकर आवागमन पूर्ण रूप से अवरूद्ध रखा गया। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। जिले के चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर केनगर बीडीओ आशीष कुमार एवं थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ड्यूटी पर तैनात नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...