नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने गुरुवार को एडीएम एलए बच्चू सिंह व राजेश कुमार के साथ बैठक कर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हो रही भूमि अधिग्रहण की स्थिति को जाना। उन्होंने इस मामले में तेजी लाने के आदेश दिए। एडीएम एलए बच्चू सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एयरपोर्ट के लिए दो चरणों के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रथम चरण के लिए 1334 हेक्टेयर व दूसरे में 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। प्रथम चरण के तहत किसानों को मुआवजे का वितरण शत प्रतिशत किया जा चुका, जबकि दूसरे चरण में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया 93 फीसद तक पूरी हो चुकी है। वर्तमान में तीसरे व चौथे चरण में 2053 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में किसानों के साथ सहमति बन चुकी है। जल्द ह...