प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिसौना गांव में मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था। एयरपोर्ट के बिसौना गांव निवासी 55 वर्षीय मूलचंद्र मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था। शनिवार शाम घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ से गमछे के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची एयरपोर्ट पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजे राहुल ने बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग एक शादी में गए हुए थे। एयरपोर्ट थाना प्रभारी ने बताया कि फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। प्रथम दृष्टया में मामला हैगिंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्...