नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। एयरटेल बिजनेस ने देश की पहली एआई/एमएल (कृत्रिम बुद्धिमत्ता/मशीन लर्निंग) संचालित क्लाउड आधारित लोकेशन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने एयरटेल-स्काईलार्क प्रिसाइज पोजिशनिंग सेवा शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी स्विफ्ट नेविगेशन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह सेवा मानक ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम की तुलना में सटीकता में 100 गुना तक सुधार करेगी। एयरटेल बिजनेस की विशेष साझेदारी स्काईलार्क को एयरटेल के पूरे देश में फैले 4जी/5जी नेटवर्क के साथ जोड़ेगी। कई उद्योग इसका उपयोग टोल, आपातकालीन प्रतिक्रिया, डिजिटल मैपिंग, यूटिलिटी सेवाओं जैसे एप्लिकेशन्स को सशक्त बनाने के लिए कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...