गिरडीह, अक्टूबर 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह व आसपास के क्षेत्रों में तीन दिनों से एयरटेल नेटवर्क ठप पड़ गया है। इंटरनेट सेवा ठप रहने से लोग परेशान हैं। बेंगाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने कहा कि कई दिनों से लगातार बारिश और आसमानी लाइटिंग के बाद से एयरटेल नेटवर्क बाधित हो गया है। नेटवर्क के अभाव में मोबाइल सेवा बंद है। लोग एक दूसरे से संपर्क स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। इंटरनेट बंद हो जाने के कारण लोगों को दूरदराज से संपर्क पिछले तीन दिनों से टूट गया है। मंडल अध्यक्ष ने कंपनी से अविलंब इस व्यवस्था को सुदृढ़ कर सेवा बहाल करने की मांग की है अन्यथा इस व्यवस्था से परेशान लोग एयरटेल को छोड़कर दूसरे कंपनी के सेवा लेने को विवश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...