औरैया, नवम्बर 10 -- जनपद औरैया में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा ही एक और मामला रुरुगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रुरुखुर्द में सामने आया है, जहां मोबाइल दुकान मालिक की पत्नी को जालसाजों ने एयरटेल एजेंट बनकर 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित नीलेश कुमार कस्बा रुरुगंज में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। वे किसी काम से बाहर गए थे, इस दौरान उनकी पत्नी मीना कुमारी दुकान पर बैठी थीं। तभी एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एयरटेल कंपनी का एजेंट बताते हुए कहा कि उनके यहां लाइट बोर्ड लगाना है और इसके लिए मोबाइल पर आए ओटीपी बताने की जरूरत है। मीना कुमारी उसके झांसे में आ गईं और उसने बताए अनुसार चार बार ओटीपी साझा कर दिए। कुछ ही मिनटों में जालसाज ने नीलेश कुमार के मोबाइल नंबर को ए...