साहिबगंज, नवम्बर 28 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल यात्रियों को टिकट कटाने में होने वाली भीड़ से बचने को लेकर रेलवे से जारी ऑनलाइन टिकटिंग एप एम-यूटीएस की जानकारी दी गई। स्टेशन परिसर में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर सीएमआई विकास सिन्हा व सीआईटी एलएच कुमार ने रेल यात्रियों को एप का अधिक से अधिक उपयोग कर खुद ही यात्रा टिकट कैसे कटाना है इसपर विस्तार से जानकारी दी। सीएमआई विकास सिन्हा ने बताया कि किसी एंड्रायड मोबाइल पर एप डाउनलोड कर यात्री बगैर काउंटर पर जाए खुद ही सामान्य यात्रा टिकट मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन आदि का कटा सकते हैं। रेलवे स्टेशन से 500 मी. के दायरे में एप के जरिए टिकट बन सकेगा। इसके अलावा रेल पटरी से कम से कम 20 मी. की दूरी से भी टिकट आसानी से बन सकेगा। स्टेशन परिसर में कई स्थानों पर एप के ल...