मधेपुरा, अक्टूबर 30 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।सीएचसी के सभा भवन में गुरुवार को आशा दिवस पर बैठक आयोजित की गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आशा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीसीएम उपेन्द्र कुमार अमर, डब्ल्यूएचओ एफएम आशुतोष कुमार, बीएचएम कुमार धनंजय और बीएम एंड एई अमित कुमार ने बैठक में आशा को आवश्यक जानकारी दी। सभी आशा को अपने पोषक क्षेत्र में नियमित रूप से घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने और सर्वेक्षण का काम करने का निर्देश दिया गया। बीसीएम ने बताया कि आशा को गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में बीसीएम ने कहा कि सभी आशा को 2.0 एप से आशा के आईडी को आभा एप से वेरिफाई कर लिंक कराया गया। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर...