नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। नए वर्ष में फैकल्टी स्तर के 328 डॉक्टर नियुक्त हो जाएंगे। इससे डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। डॉक्टरों की कमी दूर होने से मरीजों को इलाज में आसानी होगी और उन्हें बेहतर उपचार मिल सकेगा। साथ ही मेडिकल शिक्षा व शोध कार्य भी बेहतर हो सकेंगे। मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की कमी भी आड़े नहीं आएगी। बता दें कि एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 15 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इस वजह से इलाज में वेटिंग एक बड़ी समस्या है। इसका एक कारण डॉक्टरों की कमी भी है। लंबे समय से एम्स में स्थायी तौर पर फैकल्टी स्तर के डॉक्टर नियुक्त नहीं हुए हैं। इसके अलावा हाल के वर्षों में काफी संख्या में डॉक्टरों ने स्वैच्छिक सेवा...