रिषिकेष, अक्टूबर 11 -- एम्स ऋषिकेश में आयोजित पाइरेक्सिया कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की देर रात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों ने रात दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी संस्थान के गेट के बाहर भी पहुंच गए। उन्होंने निर्धारित समय अवधि के बावजूद डीजे के संचालन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। इसकी शिकायत पुलिस से भी की। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे को बंद कराया। संचालकों को नियमों का पालन करने की नसीहत दी। वहीं, संस्थान परिसर के बाहर युवाओं के नशे को लेकर भी इसी मामले में शिकायत हुई। मामले में एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि शिकायत पर डीजे को बंद करा दिया गया था। एम्स में आयोजित यह कार्यक्रम अनुमति लेकर किया जा रहा है। कहीं कोई नियम का उल्लंघन होता है, तो पु...