दरभंगा, जुलाई 13 -- सिंहवाड़ा। शोभन-एकमी बाईपास किनारे एम्स निर्माण स्थल पर रविवार की सुबह करंट लगने से ट्रक के चालक की मौत हो गयी। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। एम्स निर्माण के लिए चल रहे चहारदीवारी व गेट के निर्माण कार्य में लगे मजदूर दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए। चीख-पुकार सुनकर बाईपास पर चल रहे कई राहगीर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर निवासी 45 वर्षीय प्रीतम कुमार सिंह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह ट्रक से बालू लेकर एम्स निर्माण स्थल पर आया था। एम्स निर्माण स्थल पर ट्रक खड़ा करने के बाद मजदूर ट्रक से बालू उतारने का काम शुरू करने लगे। इसी बीच ट्रक का चालक चापाकल पर स्नान कर...