नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली एम्स में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एम्स अस्पताल के सर्विस फ्लोर के एएसयू कमरे की फॉल्स सीलिंग में गुरुवार शाम 5.05 बजे आग लग गई। सूचना पर हौजखास थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। घटना के समय मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय पुलिस पता लगा रही है कि आग कैसे लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...