हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- ऋषिकेश एम्स में तैनात हरियाणा निवासी चिकित्सक साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठग ने फोन पर उनका पिता बताते हुए 50 हजार रुपये अपने बैंक खाते में डलवा लिए। साथ ही उनके पिता से भी 10 हजार रुपये ठग लिए। चिकित्सक ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। द्वारका कॉलोनी, सोनीपत, हरियाणा निवासी डॉ. सावन दलाल ने बताया कि तीन जुलाई की सुबह करीब नौ बजे वह हरकीपैड़ी के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग से गुजर रहे थे। तभी उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को उनका पिता रमेश चंद्र दलाल बताया और तत्काल अपने बैंक खाते में 50 हजार रुपये डालने के लिए कहा। उन्होंने बिना संदेह किए 50 हजार रुपये भेज दिए। वहीं, उनके पिता से भी 10 हजार रुपये ठग लिए गए। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।...