बाराबंकी, फरवरी 16 -- फतेहपुर। मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत बेलहरा नगरपंचायत के वार्ड भटुवामऊ निवासी संदीप कुमार की पत्नी मनोरमा 10 फरवरी को प्रसव के लिए फतेहपुर सीएचसी पहुंची थी। लेकिन जांच के बाद उसे घर भेज दिया गया। शनिवार शाम उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो सीएचसी जाने के लिए परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाया। गर्भवती मनोरमा को लेकर एम्बुलेसकर्मी सीएचसी जा रहे थे। सीएचसी गेट पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जिसमें एम्बुलेंस कर्मी ने काफी मदद की। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दोनों स्वस्थ्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...