देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में शनिवार शाम को एक एम्बुलेंस चालक पर मरीज से पैसा लेकर घर पहुंचाने का आरोप लगने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामला बढ़ता देख सूचना बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। घटना के संबंध में प्राइवेट एम्बुलेंस चालक सुशांत सिंह ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय मरीजों के लिए निःशुल्क सुविधा के रूप में उपलब्ध करायी गयी है। बावजूद कुछ 108 एम्बुलेंस चालक मरीजों से अवैध रूप से किराया वसूलते हैं और गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के नाम पर मनमानी रकम मांगते हैं। सुशांत के अनुसार, शनिवार को भी एक चालक सरैयाहाट ले जाने के लिए मरीज से 800 रुपए में सौदा त...