बलिया, जुलाई 26 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर लगातार कई दिनों से लापरवाही में लोगों की जान जा रही है। प्रसूता और वृद्धा के बाद शुक्रवार की शाम एक महिला की कथित रूप से एम्बुलेंस के अभाव में मौत हो गयी। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। इलाके जयप्रकाश नगर (भवन टोला) की रहने वाली 25 वर्षीय रानी पत्नी अंशु गुप्ता कुछ दिनों से बीमार थी। एक सप्ताह पहले वह मयका क्षेत्र के उदईछपरा (दुबेछपरा) आ गयी। शुक्रवार की शाम उसकी हालत खराब होने पर परिजन सीएचसी सोनबरसा लेकर पहुंचे। वहां के चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस के लिए डॉयल 108 पर फोन किया। हालांकि डॉयल 108 के कर्मचारी ने डॉयल 102 पर फोन करने की सलाह दी। घरवालों ने डॉयल 102 को फोन कि...