लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस सेवाओं की बदहाल व्यवस्था और अक्सर होने वाली देरी को लेकर मिशन सामाजिक परिवर्तन एक नई दिशा संगठन ने कड़ा विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा। संगठन के संस्थापक, अध्यक्ष रमाकांत चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल तहसील परिसर पहुंचा। एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन तहसीलदार भीम चंद को दिया। संगठन ने ज्ञापन में बताया कि जिले के कई सरकारी अस्पतालों में रेफरल प्रक्रिया पूरी होने से पहले एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती जिसके चलते मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाती। हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की देरी के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसने व्यवस्था की बड़ी खामियों को उजागर कर दिया। संगठन ने...