गाजीपुर, जून 21 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सादात रोड पर तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस ने एक स्कूटी को इतनी तेज टक्कर मारी कि स्कूटी सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं स्कूटी चला रहे उनके परिजन को आंशिक चोटें आईं। घटना के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। सादात के सरैयां गांव निवासी 40 वर्षीय सुनीता यादव पुत्री रामदुलार यादव अपने पिता के साथ ही अपने मायके में रहती है। शुक्रवार की शाम वो अपनी 15 साल की बेटी अर्शिता यादव के साथ घर के ही किसी सदस्य के साथ स्कूटी से सैदपुर आई थी और यहां से वापस जा रही थी। अभी वो सादात रोड पर थी कि तभी तेज रफ्तार निजी एंबुलेंस ने आगे जाने के चक्कर में स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे मां व बेटी छिटककर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसक...