दरभंगा, जुलाई 1 -- बिरौल। बिरौल-बेनीपुर मुख्य सड़क एसएच 56 पर सोमवार को दाथ गोदाम टोल के पास एंबुलेंस की टक्कर से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी जयंतीपुर पुबारी टोल निवासी धनवीर कुमार को इलाज के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। जानकारी के अनुसार धनवीर शिवनगर घाट से निजी काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान गोदाम टोल दाथ स्थित मंदिर के पास सुपौल की ओर जा रही अनियंत्रित एम्बुलेंस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जख्मी से आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। ...