बलिया, अगस्त 6 -- रसड़ा। क्षेत्र के सब्बलपुर सिलहटा गांव के पास बुधवार को सुबह करीब आठ बजे इसी गांव के साइकिल से स्कूल जा रहे कक्षा तीन के छात्र नौ वर्षीय प्रिंस पुत्र चंद्रिका राजभर सरकारी एंबुलेंस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि प्रिंस रोज की तरह पढ़ने के लिए साइकिल से स्कूल जा रहा था।इस दौरान वह गांव के पास ही असंतुलित होकर साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा। अभी वह उठने का प्रयास कर ही रहा था कि तब तक उधर से गुजर रही सरकारी एंबुलेंस ने छात्र के पैर को कुचल दिया। हादसे में बालक को गंभीर चोटें आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...