लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- गोला बांकेगंज रोड पर एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ग्रंट लंदनपुर निवासी अमरीश कुमार और उनके साले विकास निवासी कोठीपुर बांकेगंज बुरी तरह घायल हुए। एक युवक का सिर फट गया। दोनों को तत्काल सीएचसी बांकेगंज में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार गोला से बांकेगंज जा रहे थे। पीछे से आ रही एम्बुलेंस ने उन्हें ओवरटेक किया और अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी वजह से बाइक सवार एम्बुलेंस से जा भिड़े और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद एम्बुलेंस नहीं रुकी, लेकिन अहरनपुर के ग्रामीणों ने उसे रोक लिया और घायलों को उसी एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा। समाजसेवी महेंद्र सिंह व ग्रामीणों ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...