उरई, जनवरी 19 -- आटा। नेशनल हाईवे पर एम्बुलेंस और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया। सोमवार सुबह एम्बुलेंस लखनऊ से शव छोड़कर राजस्थान लौट रही थी। एम्बुलेंस नेशनल हाईवे के अंतर्गत आटा बस स्टैंड के पास पहुंची। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।टक्कर के बाद एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में चालक लोकेश को चोटें आईं। एम्बुलेंस में मौजूद सुनील भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।घायलों की हालत ठीक है वहीं पर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...