रुद्रपुर, फरवरी 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर एमिनिटी पब्लिक स्कूल और पीएस मॉडल गदरपुर के मध्य खेला गया। एमिनिटी पब्लिक स्कूल ने 139 रनो से पीएस गदरपुर पर जीत दर्ज की। एमिनिटी पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 357 रन बनाएं। इसमें ठाकुर मृत्युंजय प्रताप नेगी ने 139, आदित्य शाह 71, आयुष त्रिपाठी ने 34 रनों का योगदान दिया। पीएस मॉडल की तरफ से यश और युवराज बोरा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएस मॉडल की पूरी टीम 218 रनों पर सिमट गई। पीएएस मॉडल के युवराज बोरा ने 66 और दक्ष नेगी ने 50 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एमिनिटी की तरफ से अनुराग राज ने 4 और काव्य जोशी ने ...