जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। केरला पब्लिक स्कूल, मानगो की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एमिनटी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता, जबकि ऑनेस्टी हाउस को रनरअप ट्रॉफी मिली। सुपर सीनियर बालक वर्ग में सन्नी कुमार सिंह, बालिका वर्ग में अफसा जुनैद, सीनियर बालक वर्ग में साकिब आलम और सीनियर बालिका वर्ग में फलक जुबैर को बेस्ट एथलीट चुना गया। कार्यक्रम में ताइक्वांडो, योगा ड्रिल और मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल सहित स्कूल ट्रस्ट व शिक्षकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...