नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में बुधवार को दिव्य जन, दिव्य आशा विषय पर पर्पल फेयर का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगों के लिए कार्य करे उद्यमियों, गैर-सरकारी संगठनों, दिव्यांगजन शैक्षणिक संस्थानों और सेक्टर एवं स्कूलों द्वारा 16 स्टॉल लगाए। वहीं, कार्यक्रम में 130 से अधिक विशेष बच्चों सहित उनके अभिभावकों, उद्यमियों, संस्थानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्रों द्वारा बनाये गई चित्रों को प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की अतिरिक्त सचिव मनमीत कौर नंदा और वाइस चासंलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...