नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली नगर निगम की ओर से गुरुवार को कालकाजी वार्ड में विशेष स्वच्छता और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसमें निगम के विभिन्न विभागों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। अभियान के अंतर्गत पैदल चलने वालों की सुविधा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए फुटपाथों की हाई-प्रेशर जेट मशीन द्वारा सफाई की गई। साथ ही, क्षेत्र में जमा घरेलू कचरा और निर्माण सामग्री (मलबा) को हटाया गया। इसके अलावा हंसराज सेठी मार्ग, कृष्णा मार्केट और आसपास के क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...