आरा, जुलाई 9 -- आरा। बिहार बंद के बाबजूद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए सेमेस्टर चार और टू और एमसीए सेमेस्टर चार की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित की गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने परीक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति रही। एमबीए की परीक्षा 12 जुलाई और एमसीए की परीक्षा 11 जुलाई तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षा छह जुलाई से शुरू है। एमसीए का केंद्र एमबीए विभाग और एमबीए का केंद्र भूगोल विभाग में है। बीबीए, बायोटेक और आईएफएफ पार्ट वन की परीक्षा शुरू आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित बीबीए, बायोटेक और आईएफएफ के पार्ट वन (सत्र 2024-27) की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। इसकी परीक्षा 17 जुलाई तक ली जाएगी। परीक्षा एक पाली में ली गई। परीक्षा को लेकर चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। भोजपुर जिल...