मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर। एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल करने पर एलएस कॉलेज की बीसीए विभाग की 2022-25 सत्र की छात्रा श्रेया को प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने गुरुवार को सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि श्रेया की उपलब्धि ने कॉलेज को गौरव और सम्मान दिलाया है। श्रेया ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान मार्गदर्शन और समर्थन के लिए बीसीए विभाग के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शमशीर अली, डॉ. रविकांत, डॉ. कुंजेश कुमार, सुजीत कुमार, राकेश कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...