देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ देवघर द्वारा चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड जसीडीह में बी -डिवीज़न लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन दो मैच खेला जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को पहला मुकाबला डीसीए -3 बनाम जेबीडी सनराइज के बीच हुआ। डीसीए -3 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डी सी ए -3 की पूरी टीम ने 18.4 ओवर में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 21 तथा रौनक ने 13 रन बनाया। जेबीडी सनराइज की ओर से अमन मुख़र्जी ने 29 रन देकर 4 विकेट और सोना ने 11 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जेबीडी सनराइज ने लक्ष्य को 9.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच में 5 विकेट से जीत हासिल किया। डीसीए- 3 की ओर से दीपक ने 27 रन देकर 2 विकेट, जबकि सत्यम ने 15 रन देकर 2...