मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सोमवार को बीसीए कोर्स समन्वयक डॉ. संदीप कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में एमसीए कोर्स संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि बीसीए विभाग के अंतर्गत एमसीए कोर्स संचालन के लिए आधारभूत संरचना एआईटीई के मापदंड के अनुसार बनाया गया है। इसलिए एमसीए कोर्स संचालन के लिए विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजने पर आम सहमति बनी। बैठक में एलएन मिश्रा बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ. आई.बी.लाल, बीआरएबीयू एमसीए विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश कुमार, वैशाली मैनेजमेंट के शिक्षक डॉ. कमोद कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राममनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय के बीसीए विभाग के शिक्षक प्रो. रजनीकांत, कार्यालय सहायक उज्ज्वल कुमार, मुकेश कुमार शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...