मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ), मुंगेर नगर इकाई द्वारा 'राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस' के अवसर पर आयोजित किए जा रहे मुंगेर क्रिकेट लीग (एमसीएल) के प्रथम सेशन के दूसरे दिन पोलो ग्राउंड में तीन रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की मिसाल पेश की। पहले मैच में मुंगेर यूंगरट्स ने स्पोर्टिंग 11 को हराया। उनके कप्तान ने संयमित पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं,दूसरे मुकाबले में फैजी साहब की टीम ने बत्रा स्कोचर्स को एकतरफा मैच में मात दी, जहां टीम के गेंदबाजों ने विपक्ष को काफी कम स्कोर पर रोक दिया। जबकि, तीसरा मैच जिम्मी स्पोर्ट्स और साईं बाबा फैंस क्लब के बीच हुआ, जो अंतिम ओवर तक संघर्षपूर्ण रहा। जिम्मी स्पोर्ट्स ने दमदार फिनिशि...