सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- शिवहर। शिवहर मातृ-शिशु अस्पताल का रविवार को डीएम प्रतिभा रानी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कुव्यवस्था पाए जाने को लेकर डीएम ने अस्पताल प्रबंधक के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए शो-कॉज मांगने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। साथ ही सिविल सर्जन को एक सप्ताह में अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त कराकर इससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल परिसर व उसके शौचालय में साफ-सफाई का अभाव पाए जाने तथा मरीजों के लिए पेयजल व्यवस्था का भी अभाव पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल इसमें सुधार लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके अलावा अस्पताल के पंजीकरण काउंटर के बंद रहने एवं वहां मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं रहने तथा ओपीडी व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं क...