सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर। यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उलंघन करने वाले 78 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया है। इस दौरान वाहन स्वामियों पर 9,55,500 रुपये शमन शुल्क की कार्रवाई भी की। प्रभारी यातायात अमरेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान साड़ी तिराहा, पावर हॉउस तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा के अलावा बांसी व बर्डपुर में भी चलाया गया। इस दौरान चार पहिया वाहनों मे सीटबेल्ट का प्रयोग न करना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...