सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने एमवीआई इंस्पेक्टर बन कर ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है ।मधेपुरा जिले के गमहरिया थाना क्षेत्र के कमलजरी निवासी महेश कुमार मनीश ने बताया कि वह सहरसा से घर जा रहे थे। इसी दौरान तिवारी टोला चौक समीप बाइक सवार दो युवक आया और रोक दिया।गाड़ी रोक कर युवक अपने आप को एमवीआई बताते हुए कहा कि आपके बाइक का 75 सौ रूपये चालान है। चालान जमा किजिए नहीं तो बाइक थाना ले जायेगे। जब उसे कहा गया की चालान काट दिजिए तो जबरदस्ती चार हजार रूपये एक मोबाइल नंबर पर भेजवाया। रूपया भुगतान होने के बाद छोड़ दिया। बाद में पता चला की दोनों युवक तिवारी टोला निवासी युवक मौसम कुमार और डुमरैल निवासी आशीष कुमार दोनों एमवीआई बनकर इसी प्रकार ठगी का काम करता है। पुलिस ने पीडित के शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए...