मधुबनी, नवम्बर 7 -- पंडौल,एक संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार माधव आनंद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। यह कार्यक्रम पंडौल प्रखंड के बेलाही उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध की चपेट में था, जबकि एनडीए सरकार विकास, रोजगार और सुशासन के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि बिहार की तरक्की सिर्फ एनडीए के हाथों में ही संभव है। चिराग ने राजद के एमवाई समीकरण पर कटाक्ष करते हुए कहा राजद ने वर्षों तक एमवाई समीकरण के नाम पर लोगों को ठगा है। न मुसलमानों का भला हुआ, न यादव भाइयों का। लेकिन हमारा एमवाई अलग है एम मतलब महिला और वाई मत...