संभल, फरवरी 9 -- आरआरके स्कूल में तीन दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को आगाज हो गया। पहले दिन आयोजित पहले मैच में एमराल्ड हाउस ने टोपाज हाउस को 71 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा़ एसके पांडे व उप प्रधानाचार्य डॉ़ अर्चना शर्मा ने टास उछाल कर किया। टोपाज हाउस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमराल्ड हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें रामगोपाल ने 82 रन का सहयोग किया जबकि दबाव के चलते टोपाज हाउस की टीम 68 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह से एमराल्ड हाउस ने 71 रन से मैच जीत लिया। रामगोपाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसमें अरुण शर्मा, श्याम मोहन कठेरिया, उदय प्रताप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान अनुज उपाध्याय, अनिरुद्ध शर्मा, प्रियंका सिंह, उन्नति र...