पटना, दिसम्बर 12 -- लोकभवन ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को नीतिगत निर्णय लेने मना कर दिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कुलपति एसपी शाही को पत्र लिखकर राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां के इस निर्णय से अवगत करा दिया है। शुक्रवार को जारी आदेश में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने साफ कर दिया है कि यदि विशेष परिस्थिति में कार्य हित में किसी भी प्रकार की नीतिगत और वित्तीय निर्णय लेने की जरूरत हो तो कुलाधिपति से अनुमति लेकर ही आगे की कार्यवाही की जाय। प्रधान सचिव ने कुलपति से कहा है कि कुलाधिपति के आदेश का अक्षरश: पालन किया जाये। गौर हो कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही का कुलपति के रूप में कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त हो रहा है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...