अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इकरा पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें एमयू कॉलेज और सय्यद हामिद कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच एबीके यूनियन स्कूल एवं अलबरकात स्कूल के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला एम.यू कालेज एवं आयशा तरीन स्कूल एवं तीसरा मैच सय्यद हामिद कॉलेज एवं सेंट फिदेलिस स्कूल, चौथा मैच इकरा पब्लिक स्कूल एवं एम.यू कालेज के बीच खेला गया। जिसमें एमयू कालेज अलीगढ़ एवं सय्यद हामिद बायज़ की टीम के बीच फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका में अब्दुल्ला शंशू, अब्दुल्ला खान, ज़ै़म शेरवानी, शुभम शर्मा, आसिम, अशरफ़, वसीम, रहमान रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक नसीम अहमद खान, प्रधानाचार्या शफाति...