गोपालगंज, नवम्बर 8 -- कुचायकोट। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी करने वाले युवक को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी विनय शाही है। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली ललिता देवी ने अपनी बेटी का एमबीबीएस में नामांकन कराने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनसे दस लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो दाखिला हुआ और न ही रकम वापस की गई। शिकायत की जांच के बाद रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...